सोनिया गांधी ने ओमपुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ओमपुरी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी ने शोक व्यक्त किया है।
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-06 11:57 GMT
नयी दिल्ली। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ओमपुरी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी ने शोक व्यक्त किया है। ओमपुरी के शानदार अभिनय को याद करते हुये गांधी ने कहा कि वह बेहतरीन और स्वाभाविक अभिनय के लिये जाने जाते थे जिन्होंने हमेशा सामाजिक मुद्दों और समस्याआें पर संदेश देने की कोशिश की थी।
उनकेे निधन से भारतीय फिल्म जगत ने अपना एक स्तंभ खो दिया है। गांधी ने उम्मीद जतायी कि उनका परिवार और उनके चाहने वाले इस दुखद समय का मजबूती से सामना करेगें। गौरतलब है कि अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके ओमपुरी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया