सोनभद्र सड़क दुर्घटना एक मजदूर की मौत
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के करमा क्षेत्र में आज एक बोलेरो वाहन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौ;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-19 16:26 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के करमा क्षेत्र में आज एक बोलेरो वाहन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा की भरूहा माइनर निवासी 45 वर्षीय रामजी मिर्जापुर-राबर्ट्सगंज मार्ग पर स्थित अपने घर से निकलकर सड़क पार कर रहा था।
उसी समय मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरों ने उसे टक्कर मारते के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में रामजी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।