सोनभद्र की घटना दहशत और दमन का प्रतीक : अखिलेश

कानून व्यवस्था के मामले में उप्र की योगी सरकार के खिलाफ पिछले कई रोज से मोर्चा खोले अखिलेश यादव ने सोनभद्र की वारदात को दहशत पर्याय बताते हुए पीडित परिवारों को 20-20लाख रूपये का मुआवजा देने की मांग की;

Update: 2019-07-18 02:24 GMT

लखनऊ। कानून व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ पिछले कई रोज से मोर्चा खोले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनभद्र की वारदात को दहशत और दमन का पर्याय बताते हुये पीडित परिवारों को 20-20 लाख रूपये का मुआवजा देने की मांग की।

श्री यादव ने बुधवार को ट्वीट किया “ अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और नरसंहार। सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा ज़मीन विवाद के अंदर नौ लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक। सभी मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवज़ा दे दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे सरकार।”

गौरतलब है कि सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर की हुये संघर्ष में एक पक्ष के नौ लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में तीन महिलाये शामिल है। 

Full View

Tags:    

Similar News