सोनाराम एवं प्रभा ठाकुर ने की मिश्र से मुलाकात

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को यहां राजभवन में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम, डॉ. प्रभा ठाकुर तथा पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने मुलाकात की;

Update: 2019-10-09 23:55 GMT

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को यहां राजभवन में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम, डॉ. प्रभा ठाकुर तथा पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने मुलाकात की।

श्री मिश्र को पूर्व सांसद श्रीमती ठाकुर ने अपनी कृति देहरी का मन भेंट की। श्री मिश्र से हिमाचल प्रदेश के न्यायाधिपति चन्द्र भूषण ने भी मुलाकात की।

विभागीय जाँच आयुक्त संजय दीक्षित ने भी श्री मिश्र से भेंट कर अपनी कृति कृष्णा गोपेशवारा की प्रति भेंट की। श्री मिश्र को साहित्यकार पद्मश्री स्व. विजयदान देथा द्वारा रचित राजस्थानी साहित्य प्रकाशनों का एक सैट उनके पुत्र महेन्द्र देथा ने भेंट किया।

Full View

Tags:    

Similar News