आदित्य के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं: सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'कलंक' में आदित्य रॉय कपूर के साथ पर्दा साझा करती नजर आएंगी;

Update: 2018-04-21 17:55 GMT

मुंबई।  अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'कलंक' में आदित्य रॉय कपूर के साथ पर्दा साझा करती नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि वह आदित्य के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। सोनाक्षी ने शबाना आजमी के मिजवान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित एक फैशन शो में यह बात कही। 

करण ने इस फिल्म की घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में की थी। माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य और सोनाक्षी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन करेंगे। 

इस फिल्म का हिस्सा बनने पर सोनाक्षी ने कहा, "आखिरकार, कलंक की घोषणा हो गई और मैं बहुत उत्साहित हूं। इसकी स्टार कास्ट शानदार है। मैं इतने सारे आश्चर्यजनक लोगों के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। खासकर संजू सर (संजय दत्त) के साथ मैंने सन ऑफ सरदार में काम किया था लेकिन बाकी सबके साथ मैं पहली बार स्क्रीन साझा करूंगी और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।" 

Proud to announce my next... #KALANK - an epic drama with an epic team! @duttsanjay, @MadhuriDixit, @Varun_dvn, @aliaa08, #AdityaRoyKapur, @karanjohar, @DharmaMovies @NGEMovies #SajidNadiadwala and directed by the very capable #AbhishekVarman @abhivarman! April 19, 2019! pic.twitter.com/qA8Cbw7rpt

— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 18, 2018


 

उन्होंने कहा, "माधुरी जी मेरा मेरी पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं, उनके साथ एक ही पर्दे पर नजर आना और फिल्म की घोषणा में उनके ठीक बाद मेरा नाम आना एक सम्मान की बात है।"
 

Tags:    

Similar News