मां का खर्च उठाने में असमर्थ बेटे ने की हत्या

'हम जिनकी उंगलियां पकड़कर बचपन में चलना सीखते हैं, बड़े होकर वह ही हमें बोझ लगने लगते हैं;

Update: 2017-04-29 11:48 GMT

नई दिल्ली। 'हम जिनकी उंगलियां पकड़कर बचपन में चलना सीखते हैं, बड़े होकर वह ही हमें बोझ लगने लगते हैं।’ दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक बेटे ने अपने बोझ को उतारने के लिए अपनी अम्मां की हत्या तक कर दी है। 

मामले की सूचना पुलिस को मंगलवार सुबह मिली, जिसके बाद आनन फानन में पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची, जहां आरोपी मां के शव के पास ही खड़ा था। 
जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तो वहीं आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है।

आरोपी की पहचान लक्ष्मण कुमार (48) के रूप में की गई है, जिसने अपनी मां लक्ष्मी नाएडू को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वह बेरोजगार था और अपनी मां का खर्च नहीं उठा पा रहा था। 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्मण कोई काम-धंधा नहीं करता था, जिसकी वजह से वह बहुत परेशान रहता था। मंगलवार को उसने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में भी वह परेशान ही रहा, तो वहीं उसे हत्या किए जाने को लेकर पछतावा भी था।

Tags:    

Similar News