बेटे को काटा तो कुत्ते से भिड़ गया पिता
जिला अस्पताल परिसर में आज सुबह उस वक्त अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला जब एक व्यक्ति एक कुत्ते पर बुरी तरह पिल पड़ा......;
कोरबा। जिला अस्पताल परिसर में आज सुबह उस वक्त अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला जब एक व्यक्ति एक कुत्ते पर बुरी तरह पिल पड़ा। लोगों को जब माजरा समझ आया तब उस व्यक्ति को हर किसी की सहानुभूति मिली। दरअसल रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम चाकामार के हाथीमुड़ का निवासी फेकन यादव अपनी पत्नी और 7 वर्ष के पुत्र ऋषि के साथ जिला अस्पताल पहुंचा था। यहां हाल ही में जन्मे बच्चे को टीका लगवाने के लिए वह पत्नी और पुत्र के साथ आया था।
इससे पहले अस्पताल परिसर में विचरण कर रहे आवारा कुत्तों ने 7 वर्षीय बालक पर हमला कर घायल कर दिया। बेटे को कुत्तों के चंगुल में देख फेकन का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया और उन्हें भगाने की कोशिश की तो खूंखार कुत्ते उस पर ही हावी होने लगे।
इधर मौका देखकर फेकन एक कुत्ते को दबोचकर उस पर पिल पड़ा और अधमरा होने पर छोड़ा। बाद में आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाने में मदद की। इधर बालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।