फतेहपुर में पैसे ना देने पर बेटे ने अपने पिता को पीटा
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के किसनपुर क्षेत्र में एक युवक ने अपने वृद्ध किसान पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-26 14:05 GMT
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के किसनपुर क्षेत्र में एक युवक ने अपने वृद्ध किसान पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि जगतपुर निवासी सुरेंन्द्र सिंह (70) ने कल किसनपुर स्थित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी)के तहत खाद बीज के लिए 40 हजार रूपए कर्ज निकाला था।
छोटा बेटा ननकू सिंह लिये गये कर्ज से अपने खर्च के लिए पैसा मांग रहा था। पैसा न देने पर उसने लाठी से पीट पीट पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतक के बड़े बेटे कुलवंत सिंह ने ननकू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।