करंट लगने से पुत्र की मृत्यु, पिता घायल
बिहार के लखीसराय जिले में बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहाडीह गांव में आज दोपहर करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई वहीं उसके पिता गंभीर रूप से घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-17 17:58 GMT
लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले में बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहाडीह गांव में आज दोपहर करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई वहीं उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने कहा कि खुटहाडीह गांव में पिता और पुत्र बिजली चालित मोटर से चारे की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट लगने से पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता भासो सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायल को लखीसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार (22) के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।