निरस्त की गई कुछ ट्रेनों का संचालन फिर शुरु
रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संरक्षा कार्य होने के कारण निरस्त की गई कुछ रेलगाड़ियों का संचालन फिर से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है;
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संरक्षा कार्य होने के कारण निरस्त की गई कुछ रेलगाड़ियों का संचालन फिर से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बरौनी जं. से प्रस्थान करने वाली 2553 वरौनी-नई दिल्ली बैशाली एक्सप्रेस 15 सितम्बर यानि आज और नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-बरौनी बैशाली एक्सप्रेस 15 एवं 16 सितम्बर को चलाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 15 सितम्बर और नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 15 एवं 16 सितम्बर को चलाई जायेगी। गौरतलब है कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संरक्षा का कार्य होने के कारण कुछ तिथियों कुछ गाडियों का संचालन निरस्त किया गया था।