यूक्रेन के कुछ शहरों से करीब 40,000 लोगों की हुई निकासी जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि गुरुवार को यूक्रेन के कई अलग-अलग शहरों से करीब 40,000 लोगों की निकासी हुई है।;
By : एजेंसी
Update: 2022-03-11 10:31 GMT
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि गुरुवार को यूक्रेन के कई अलग-अलग शहरों से करीब 40,000 लोगों की निकासी हुई है।
जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक वीडियो संबोधन में कहा, 'आज हमारे प्रमुख कार्यों में से एक सुमी, ट्रॉस्टियनेट्स, क्रास्नोपिल्या, इरपिन, बुका, होस्टोमेल, ईज्यूम में मानवीय गलियारों का निर्माण करना था। आज हमने पोल्टावा, कीव, चर्कासी, जापोरिज्जिया, निप्रो, ल्वीव में लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगभग 40,000 लोगों की निकासी करने में सफल रहे हैं।'