सोमालिया : आत्मघाती कार बम धमाकों में 22 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शुक्रवार को एक होटल के परिसर में हुए दो आत्मघाती कार बम धमाकों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2018-11-10 11:45 GMT

मोगादिशू । सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शुक्रवार को एक होटल के परिसर में हुए दो आत्मघाती कार बम धमाकों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी। 

पुलिस ने बताया कि अलकायदा से संबंधित इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने होटल सहाफी पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। यह होटल सोमालिया के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के मुख्यालय के नजदीक है। 

पुलिस के मुताबिक होटल के सुरक्षाकर्मियों और सीआईडी के अधिकारियों ने बम धमाकों के बाद आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके करीब 20 मिनट बाद होटल के नजदीक एक व्यस्त सड़क पर टुक-टुक वाहन में रखा गया तीसरा बम भी फटा। 

पुलिस अधिकारी मोहम्मद अहमद ने बताया कि होटल में घुसने की कोशिश कर रहे चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Full View

Tags:    

Similar News