अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकले सोमालिया पत्रकार गुलेद

सोमालिया में बंदूक की नोक पर शनिवार को अगवा किया गया पत्रकार रविवार को मिल गया। हालांकि, अपहरणकर्ताओं ने उसे काफी प्रताड़ित किया था;

Update: 2017-04-03 12:39 GMT

 मोगादिशू| सोमालिया में बंदूक की नोक पर शनिवार को अगवा किया गया पत्रकार रविवार को मिल गया। हालांकि, अपहरणकर्ताओं ने उसे काफी प्रताड़ित किया था।एक स्वतंत्र रेडियो और टेलीविजन स्टेशन के लिए काम करने वाले पत्रकार हनाद अली गुलेद ने बताया कि अपरहणकर्ता उसे जिस वाहन से ले जा रहे थे उसमें रास्ते में दिक्कत आ गई और इस बीच उसे बचकर भाग निकलने का मौका मिल गया। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुलेद मोगादिशू से लगभग 30 किलोमीटर दूर अफगोये शहर के पास एक खेत से मिला। उसे बाद में पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया, जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया। मीडिया समूह के निदेशक हसन मोहम्मद ने रविवार को जारी बयान में अपहरण की जांच करने को कहा।

मोहम्मद ने कहा, "उसके अपहरण को लेकर अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों और संबद्ध सरकारी संस्थाओं का काम घटना की जांच करना और सिर्फ गुलेद की ही नहीं बल्कि सोमालिया के सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है।"

गुलेद को एक अज्ञात स्थान पर एक छोटे से कमरे में रखा गया था। गुलेद के सहकर्मियों ने बताया कि उसे सूखा राहत कार्यक्रम को लेकर धमकियां मिल रही थीं। अपहरण के दौरान गुलेद के पैरों को चेन से सख्ती से बांधा गया था। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए काम कर रही समिति का कहना है कि सोमालिया में 2012 से अब तक 26 पत्रकारों की मौत हो चुकी है।
 

Tags:    

Similar News