पर्यावरणविदों को दिया भरोसा, जाम और वृक्षों को काटने पर आपसी तालमेल से निकालेंगे हल
पर्यावरण मंत्री ने पर्यावरणविद शिष्ट मंडल को इस मामले में डीसीपीट्रैफिकके नेतृत्व में बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स के सम्पर्क में रहने के लिए कहा;
नई दिल्ली। अरबिंदो मार्ग पर यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क के बीचों बीच आ रहे वृक्षों को न काटने के निर्देश के बाद आज पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने आज पर्यावरणविदों के शिष्टमंडल से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि यातायात की समस्या का समाधान आपसी तालमेल से निकाला जाएगा।
सुश्री पदमावती द्विवेदी की अध्यक्षता में पर्यावरणविदों के शिष्टमंडल ने वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अरविन्दों मार्ग पर पेडों की कटाई के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने सभी सम्बधित विभागों को पेडो़ं की सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पानेके लिए आपस में सामंजस्यबनाने के लिए कहा।
पर्यावरण मंत्री ने पर्यावरणविद शिष्ट मंडल को इस मामले में डीसीपीट्रैफिकके नेतृत्व में बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स के सम्पर्क में रहने के लिए कहा। उन्होंने बागवानी विभाग को पेड़ों की सुरक्षा के लिए बेहतर हल सुझाने के लिए भी कहा। उन्होनें कहा कि टै्रफिक जाम को हटाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके अतिरिक्त प़ेडों की सुरक्षा, वर्तमान पैदल पथ, सर्विस लेन का रख-रखाव साईकिल-ट्रैक विकसित करना इत्यादि भी उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी विभागों एवं पर्यावरण विदों के सामूहिक प्रयास से समाधान निकल सकता है।
श्री हुसैन ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गम्भीर समस्या है। दिल्ली में खराब गुणवत्ता की हवा, बच्चों और वृद्धो में अस्थमा, ब्रोंकाइटिस इत्यादि बिमारियां व नागरिकों के स्वास्थ्य में गिरावट के लिए उत्तरदायी है। ग्रीन कवर वायुप्रदूषण के खिलाफएक बफर की तरह कार्य करता है। इस समस्या का पूर्णतावादी समाधान विकसित किया जाना चाहिए। अब इस मामले पर अगली समीक्षा बैठक 15 दिनों के बाद होगी।