कर्नाटक में सिपाही ने की आत्महत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है;

Update: 2018-12-01 13:50 GMT

बगलकोट। कर्नाटक के बगलाकोट जिले में पुलिस अधीक्षक के आवास पर तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार रात अपनी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिपाही की पहचान मंजूनाथ कोप्पाल के तौर पर की गई है और वह कोप्पाल जिले के कुसटागी तालुका के मिट्टालकोट गांव का रहने वाला था। 

Full View

Tags:    

Similar News