बागपत में सिपाही ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बिनौली क्षेत्र में शराब पीने से मना करने पर एक सिपाही ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगा ली।;
बागपत । उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बिनौली क्षेत्र में शराब पीने से मना करने पर एक सिपाही ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगा ली।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि रंछाड गांव निवासी सिपाही सोनू (35) सहारनपुर में तैनात था और पिछले कई महीने से ड्यूटी पर नहीं गया था। इन दिनों उसकी ड्यूटी सहारनपुर पुलिस लाइन में थी। शनिवार देर रात सिपाही शराब पीकर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी साक्षी ने इसका विरोध किया।
इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसी बीच सिपाही ने साक्षी पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद वह खुद कमरे में पहुंचा और साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।