गरीब कन्याओं के 21 जोड़ों का सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कराया विवाह

शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती ने वर-वधू को को दिया आशीर्वाद;

Update: 2023-02-15 04:43 GMT

ग्रेटर नोएडा। गरीबी व आर्थिक स्थिति की वजह से गरीब कन्याओं का विवाह नहीं पाता, उन्हीं गरीबों को सहयोग करने व दहेज के दानव से बचाने के लिए साइट-4 विक्ट्री होम परिसर में इक्कीस जोड़ों की शादी सम्पन्न कराया गया।

गरीब कन्याओं व वर को आशीर्वाद देने के लिए ज्योतिषपीठ बदरीनाथ धाम के शंकराचार्य सहित कई बड़े राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोग पहुंचकर आशीर्वाद दिया। वरिष्ठ समाजसेवी, उद्यमी विक्ट्री ग्रुप के चेयरमैन ओमप्रकाश अग्रवाल व उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपनी शादी की 26 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 21 कन्याओं का विवाह कराया।

इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष गरीब कन्याओं का विवाह कराया था, इस वर्ष लोगों के प्रोत्साहन से आयोजित किया गया है, जिसमें लोगों का उत्साह देखने को मिला।

कुछ लोग इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए आगे आए हैं। इस दौरान जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, ज्योतिषपीठ बदरीनाथ धाम ने गरीब कन्या व वर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इक्कीस गरीब बालक बालिकाओं का विवाह अग्रवाल समाज की तरफ से हो रहा है, सभी समृद्धि प्राप्त करें हमारी तरफ से सभी को आशीर्वाद है।

इस कार्यक्रम से लोगों को शिक्षा लेना चाहिये जो हमारे समाज के गरीब बंधु है उनकी कन्याओं का विवाह कर उनके जीवन में समृद्धि लाने का प्रयास करें। सामूहिक विवाह का आयोजन पूरे विधिविधान से आयोजित किया गया, जिसमें बैंड बाजे के साथ बारात की चढ़त, स्वागत, व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस दौरान कन्याओं की विदाई में उपयोग की सभी वस्तुओं दी गयी, जिसमें वह अपना जीवन निर्वाह कर सकते हैं। इस दौरान भाजपा नेता नवीन कुमार, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मुकुल गोयल, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह सहित शहर के सामाजिक संगठन के साथ उद्यमी व पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

 

Full View

Tags:    

Similar News