सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई कोचिन एयरपोर्ट पहुंचीं,बाहर हो रहा है प्रदर्शन
सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई और छह अन्य महिलाओं को हिंदू कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा;
कोच्चि। सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई और छह अन्य महिलाओं को हिंदू कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्हें कोच्चि हवाईअड्डे से बाहर निकलने ही नहीं दिया जा रहा। ये महिला कार्यकर्ता सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने के लिए आज यहां पहुंची।
देसाई और उनका समूह आज तड़के लगभग 4.45 बजे यहां पहुंचा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और संघ परिवार के कार्यकर्ता हवाईअड्डे के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस वजह से ये हवाईअड्डे से बाहर नहीं निकल पा रही हैं।
एक गुस्साई महिला प्रदर्शनकारी ने मीडिया को बताया, "हम उन्हें हवाईअड्डे से बाहर नहीं निकलने देंगे। वे मंदिर की परंपरा तोड़ने में क्यों अड़े हैं? हम भी अटल हैं। हम उन्हें बाहर नहीं जाने देंगे।"
पुलिस की अपील के बावजूद देसाई ने कहा कि वह भगवान अयप्पा मंदिर में प्रवेश किए बिना वापस नहीं लौटेंगी।
एर्नाकुलम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और देसाई से बात कर रहे हैं।
हवाईअड्डे पर पहुंचने से पहले कार्यकर्ता देसाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से सुरक्षा का आग्रह किया।
मंदिर के कपाट शुक्रवार को शाम पांच बजे से खुलेंगे और दो महीनों तक खुले रहेंगे।