दिल्ली में अफगान परिवारों का पुनर्वास कर रही सोबती फाउंडेशन

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भारत आए अफगान परिवारों की मदद और पुनर्वास के लिए सोबती फाउंडेशन एक बड़ी मददगार बन कर उभरी है;

Update: 2021-09-08 08:58 GMT

नई दिल्ली। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भारत आए अफगान परिवारों की मदद और पुनर्वास के लिए सोबती फाउंडेशन एक बड़ी मददगार बन कर उभरी है।

अमेरिका के न्यू यार्क निवासी मनदीप सिंह सोबती की इस फाउंडेशन ने मंगलवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला कैंप से 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद बाहर निकले पांच अफगान परिवारों के लिए जनकपुरी के न्यू महावीर नगर में रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की है।

फाउंडेशन की पुनर्वास इकाई के प्रमुख कण्व भल्ला ने बताया कि फिलहाल ये परिवार न्यू महावीर नगर के गुरुद्वारा अर्जन देव जी में रह रहे हैं। पांच परिवारों में लगभग 35 लोग यहां आए हैं। इन सभी परिवारों के लिए इलाके में रहने और खाने-पीने के अलावा उनकी सहूलियत के हिसाब से नौकरियों की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी लोगाें का स्वास्थ्य बीमा भी करवाया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News