जन-धन योजना के तहत अब तक 29.52 करोड़ खाते खोले गए: मोदी

नरेन्द्र मोदी ने जन-धन योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर आज कहा कि जन-धन योजना सामाजिक सुरक्षा योजनाएं , मुद्रा योजना और ‘स्टैंड अप इंडिया’ से करोड़ों लोगों को अपने सपनों को पूरा करने का मौक मिला है;

Update: 2017-08-28 11:58 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन-धन योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर आज कहा कि जन-धन योजना सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, मुद्रा योजना और ‘स्टैंड अप इंडिया’ से करोड़ों लोगों को अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिला है।

 मोदी ने ‘वित्तीय समावेशन नए भारत की नींव’ का उल्लेख करते हुए कहा कि जन-धन योजना के तहत अब तक 29.52 करोड़ खाते खुल चुके हैं और इनमें 65,844.68 करोड़ रुपए जमा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 17.64 करोड़ और शहरी क्षेत्रों में 11.88 करोड़ खाते खुले हैं।

इस योजना के तहत 22.71 करोड़ रूपे कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गरीब और उपेक्षितों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने की कोशिशें जारी हैं और यह जोर-शोर से चलता रहेगा। उन्होंने जन-धन योजना के लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे गरीबों को बहुत लाभ हुआ है।
 

Tags:    

Similar News