अब तक साढ़े 4 हजार क्विंटल हुई धान खरीदी
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धान उपार्जन केन्द्र -बंगोली मे अब तक की धान खरीदी विवरण देते हुए;
खरोरा। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धान उपार्जन केन्द्र -बंगोली मे अब तक की धान खरीदी विवरण देते हुए -सहकारी समिति के प्रभारी बैंक ब्यवस्थापक हनुमान प्रसाद नायक ने बताया कि-खरीदी गई धान की मात्रा धान मोटा,पतला,सरना तीनों मिलाकर कुल 4450 क्विंटल है,इसमे मिल को जारी धान - मोटा,पतला व सरना कुल तीनो धान की मात्रा कुल 3049-60 क्विंटल है ।
इसी प्रकार संग्रहण केन्द्र को जारी धान की मात्रा शून्य है । वर्तमान मे उपलब्ध धान की मात्रा कुल 1400-40क्विंटल है । खरीदे गये धान की कुल राशि-6903308 लाख रुपये है इसमे सोसायटी ऋण के विरुद्ध वसूली की गई कुल राशि (ए)2429169 लाख रुपये है ।जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के ऋण विरुद्ध वसूली की गई कुल राशि शून्य है ।कुल ऋण के विरुद्ध वसूली की गई राशि ( ए+बी)2429169 लाख रुपये है ।
किसानों को किया गया कुल शुद्ध भुगतान की राशि 4,474,139लाख रुपये है । अब तक लाभान्वित होने वाले कृषकों की संख्या 103 है ।सहकारी समिति धान खरीदी केन्द्र के अंतर्गत ग्राम-बंगोली ,कुर्रा व बरौण्डा कुल तीन है । प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति--बंगोली के अध्यक्ष- दाऊ अनील नायक ने कहा कि अब तक हुए धान खरीदी शासन के निर्देशानुसार ही खरीदे गए है ।
धान की उठाव लगातार परिवहन से हो रहे हैं । उक्त मौके पर उपस्थित पूर्व अध्यक्ष-विनोद वर्मा ने धा न खरीदी केन्द्र का निरिक्षण किये।धान खरीदी केन्द्र के कर्मचारियों मे सहकारी समिति के प्रभारी बैंक ब्यवस्थापक -हनुमान प्रसाद नायक कम्प्यूटर संचालक मुकेश वर्मा,द्वारिका प्रसाद निर्मलकर ,चैन सिंह डहरिया ,ऋषि खुटे हैं ।