चिली में कोरोना से अब तक 236748 संक्रमित, 4295 की मौत

चिली में कोरोना वायरस (कोविड-19) से अब तक 236748 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 4295 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।;

Update: 2020-06-21 11:51 GMT

सैंटियागो।  चिली में कोरोना वायरस (कोविड-19) से अब तक 236748 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 4295 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान के कोविड-19 के 5355 लोगों के नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा इस दौरान 202 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय 1682 कोरोना संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर है , जिनमें से 416 की स्थित नाजुक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20080 टेस्ट किये गये हैं और इसके साथ ही देश में अब तक 943593 लोगों की जांच की जा चुकी है।

मंत्रालय के महामारी विभाग के प्रमुख राफेल अरौस ने बताया कि देश में 3069 मरीजों की हुई मौतों को लेकर संदेह है कि इनकी भी मृत्यु कोरोना से हुई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News