यूपी में अब तक 18.88 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई
उत्तर प्रदेश में रबी खरीद वर्ष 2018-19 के तहत गेहूं क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 18,88,307.17 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-02 12:25 GMT
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में रबी खरीद वर्ष 2018-19 के तहत गेहूं क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 18,88,307.17 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है और 3,20,852 किसानों के खातों में 3,276.21 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल इस समयावधि में 8,97,187.84 मी0टन गेहूँ की खरीद की गयी थी। कल एक मई को 173811.87 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। खरीद लक्ष्य की तुलना में लगभग 38 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है।