कार चालक से मारपीट कर पैसे छीने
नोएडा से अखबार लेकर जा रही इको गाड़ी चालक व उसके साथी से गाड़ी को ओवरटेक करके मारपीट व लूटपाट की;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-19 20:37 GMT
रबूपुरा। नोएडा से अखबार लेकर जा रही इको गाड़ी चालक व उसके साथी से गाड़ी को ओवरटेक करके मारपीट व लूटपाट की। मारपीट में चालक और उसका साथी जख्मी हो गए। चालक विजय ने बताया कि वह रात्रि 2 :15 बजे नोएडा से दैनिक जागरण अखबार लेकर इको गाड़ी से निकले थे।
कासना व दनकौर अखबार डालकर जैसे ही गाड़ी रबूपुरा की ओर जा रही थी, इसी दौरान रबूपुरा क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर के पास 3:25 बजे वैगनआर सवार 6 बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया और गाड़ी में मौजूद महेश व चालक विजय की तलाशी लेने लगे।
उनके पास नगदी कम पाए जाने पर बदमाशों नाराज हो गए और गाड़ी से नीचे उतारकर उनके साथ मारपीट की जिसमें दोनों घायल हो गए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। उधर पुलिस मामले की जानकारी से इंकार कर रही है।