गाजियाबाद में तस्कर गिरफ्तार 1 करोड़ की चरस बरामद
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को लिंकरोड क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-22 00:20 GMT
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को लिंकरोड क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद की, जिसकी कीमत एक करोड़ रूपये आंकी गई।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लिंकरोड पुलिस ने सूचना के आधार पर पैसेफिक माॅल के दाहिने गेट के पास, चौकी क्षेत्र महाराजपुर से घेराबंदी कर शातिर तस्कर संजय के कब्जे से लगभग 01 करोड़ रूपये मूल्य की एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मूल रुप से बिहार के छपरा जिले के चैनपुर चमरिया का रहने वाला है। वह इंदिरापुरम इलाके के भोवापुर गांव में किराए के मकान में रहता था। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।