बाराबंकी में तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ 35 लाख की मॉरफीन बरामद

उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने गुरुवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 450 ग्राम माॅरफीन बरामद की,जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 35 लाख कीमत आंकी गई है।;

Update: 2019-10-24 18:05 GMT

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने गुरुवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 450 ग्राम माॅरफीन बरामद की,जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 35 लाख कीमत आंकी गई है।

पुलिस सूत्रों के आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सफदरगंज पुलिस ने सूचना पर अब्बू हुजैफा नामक तस्कर को रोककर उसकी तलाशी ली । उसके पास से 450 ग्राम मॉरफीन बरामद की गई। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 35 लाख रुपए है । पकड़ा गया तस्कर सफदरगंज का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि वह मॉरफीन किसी को देने के लिए जा रहा था और पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्कर को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है ।

Full View

Tags:    

Similar News