हथियारों की तस्करी के मामले में तस्कर गिरफ्तार

ध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल निवासी एक शातिर अपराधी हैदर अली को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-08-14 20:11 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल निवासी एक शातिर अपराधी हैदर अली को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

भोपाल के उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने कहा कि स्थानीय जहांगीराबाद क्षेत्र निवासी हैदर अली को पुलिस की अपराध शाखा ने हथियारों की तस्करी के मामले में हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पुराने आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इस बीच पुलिस की ओर से जारी की गयी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक उन्तीस वर्षीय आरोपी हैदर अली के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत अनेक मामले जहांगीराबाद थाने में दर्ज हैं। उसके खिलाफ सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News