स्मृति ईरानी ने टेलीविजन चैनलों की सामग्री की गुणवत्ता को समृद्ध बनाने का अाह्वान किया
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने देश में टेलीविजन चैनलों की सामग्री की गुणवत्ता को समृद्ध बनाने का अाह्वान किया;
नयी दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने देश में टेलीविजन चैनलों की सामग्री की गुणवत्ता को समृद्ध बनाने का अाह्वान करते हुए आज कहा कि प्रसारण क्षेत्र की ताकत की पहचान चैनलाें की संख्या से नहीं, बल्कि उनकी ओर से दिखायी जाने वाली सामग्री के अाधार पर होनी चाहिए।
श्रीमती ईरानी ने यहां अायोजित टेरेस्ट्रियल ऐंड सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बीईएस एक्सपो, 2018 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत तक देश में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 53 करोड़ हो जायेगी आैर इस मामले में भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश बन जाएगा।उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत से भी ज्यादा सामग्री ऑनलाइन देखी जाती है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूरदर्शन को गुणवत्ता युक्त सामग्री तैयार करने तथा विज्ञापन के जरिये राजस्व बढाने के लिए फ्री-डिश द्वारा बनाई गयी पहुंच का लाभ उठाना चाहिये ताकि करदाताओं पर बोझ कम हो सके। विज्ञापन पर कुल खर्च पिछले वर्ष के 9.6 प्रतिशत से इस वर्ष बढ़कर 12. 5 प्रतिशत होने का अनुमान है।