स्मृति ईरानी ने वाराणसी में मांगे मोदी के लिए वोट
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को चुनावी सभा में उनके लिए वोट मांगे;
वाराणसी। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को चुनावी सभा में उनके लिए वोट मांगे।
रामनगर में आयोजित अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी की जनता के आशीर्वाद से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया, लेकिन कांग्रेस इस पर सवाल उठा रही है। जनता चुनाव में सवाल उठाने वालों को जवाब देगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्री मोदी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे और एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जनता को झूठ बोलकर गुमराह करने का आरोप लगाते कहा कि वह अमेठी से हार के डर से वायनाड लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने चले गए।
उन्होंने कहा कि झूठ बोलने वालों को आगामी 23 मई को छुट्टी हो जाएगी और वे इटली चले जाएंगे।