बॉल टेम्परिंग मामले में स्मिथ और वार्नर को पद से हटाया गया

  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों द्वारा गेंद से छेड़छाड़ के मामले में आस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है;

Update: 2018-03-25 15:49 GMT

नई दिल्ली।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों द्वारा गेंद से छेड़छाड़ के मामले में आस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। बॉल टेम्परिंग मामले में आस्ट्रेलिया की सरकार के कड़े रुख के बाद आज आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान और उप-कप्तान से उनका पद छिन लिया गया है। आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर को उनके पद से हटा दिया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया मामले की जांच कर रही है। 

Following discussions with Steve Smith and David Warner they have agreed to stand down as Captain and Vice-Captain respectively for the remainder of Test match with South Africa : Cricket Australia pic.twitter.com/FFh71jagg5

— ANI (@ANI) March 25, 2018

This Test match needs to proceed&we'll cont to investigate the matter with urgency it demands. Cricket Australia&Australian cricket fans expect certain standards of conduct frm cricketers representing our country&on this occasion these standards haven't been met:Cricket Australia

— ANI (@ANI) March 25, 2018


 

आपको बता दें कि ब्रेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने पैंट से कोई पीले रंग की वस्तु निकालते हुए देखा गया था। इसके बाद अंपायरों ने उनसे पूछा था कि उनकी जेब में वो क्या था।  वीडियो में दिखाया गया है कि बेनक्रॉफ्ट गेंद पर कुछ लगा रहे हैं और उसे फिर वापस अपनी जेब में रख रहे हैं। बेनक्रॉफ्ट ने माना है कि वो पीले रंग का टेप था। 

जिसके बाद स्टीवन और ब्रेनक्रॉफ्ट ने मीडिया के सामने यह स्वीकार कर लिया था कि उन्होनें गेंद से छेड़छाड़ की थी और यह गेम की रणनीति के अनुसार ही हुआ था।  इसके बारे में कप्तान स्टीवन स्मिथ को पहले से ही जानकारी थी। 

आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने इस घटना को हैरान और निराशाजनक करार दिया था। उन्होंने कहा, "हम सभी ने आज उठकर दक्षिण अफ्रीका की ओर से यह निराशाजनक और हैरान कर देने वाली खबर सुनी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस प्रकार की धोखाधड़ी में शामिल हो सकती है, यह विश्वास से परे लग रहा है।"

इसके बाद आस्ट्रेलिया की सरकार का कहना था कि स्मिथ को राष्ट्रीय टीम के कप्तान पद से हटाया जाए, वहीं क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस मामले में जांच की बात कही थी। 
 

Tags:    

Similar News