दूर संवेदी उपकरणों से जुड़ेगी स्मार्ट सिटी की निगरानी व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘स्मार्ट सिटी’ में शामिल सभी शहरों में निगरानी व्यवस्था को दूरसंवेदी उपकरणों से जाेड़ा जाएगा;

Update: 2017-09-23 13:21 GMT

नयी दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘स्मार्ट सिटी’ में शामिल सभी शहरों में निगरानी व्यवस्था को दूरसंवेदी उपकरणों से जाेड़ा जाएगा। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सूत्रों ने आज यहां बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल सभी शहरों में दूरसंवेदी उपकरण लगाए जाएगें और इन्हें कमान एवं नियंत्रण केंद्रों से जोड़ा जाएगा।

सूत्रों के अनुसार स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित किए जा रहे शहरों में नागरिक सुविधाएं प्रदान करने और उनकी निगरानी के लिए एक नए स्तर की शुरूआत की गई है। इसके तहत डिजिटल रूप से एकीकृत केंद्रीय कमान एवं नियंत्रण केंद्रों के जरिये यह काम किया जाएगा। जानकारों के अनुसार ये केंद्र स्मार्ट शहरों के लिए ‘मस्तिष्क केंद्रों’ के रूप में काम करेंगे, ताकि शहरी स्थानीय निकायों की विभिन्न एजेंसियों के कार्यकलाप के लिए सही समन्वय सुनिश्चित हो सके।

सूत्रों का कहना है कि हाल के वर्षों के दौरान शहरों ने विभिन्न सूचना प्रौद्योगिकी आधारित जिन परियोजनाओं को शुरू किया है, उन्हें समस्त प्रणालियों के साथ जोड़ा जाएगा। कमान एवं नियंत्रण केंद्रों का पुणे, नागपुर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जयपुर, रायपुर, नया रायपुर, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम और काकीनाडा में कार्यान्वयन किया जा रहा है। इन केंद्रों में से पुणे और नागपुर में आंशिक संचालन शुरू हो गया है। इसके अलावा 23 अन्य शहरों में केंद्र स्थापित करने के लिए बोली प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
 

Tags:    

Similar News