अमेरिका में लघु विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक लापता
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक लघु विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति लापता है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-18 14:04 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक लघु विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति लापता है।
संघीय विमान प्रबंधन(एफएए) के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केसना 303 विमान न्यूयॉर्क के डचेस क्षेत्र में आज शाम स्थानीय समयानुसार 04:29 बजे एक मकान पर गिर गया, जिसके कारण विमान सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि घर में रह रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं घर में रह रहा एक व्यक्ति लापता है। एफएए ने बताया कि विमान में तीन लोग सवार थे। विमान में सवार दो लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।