एस एम कृष्णा के पौत्र डॉ निरंतर गणेश कांग्रेस में शामिल 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एस एम कृष्णा के पौत्र डॉ निरंतर गणेश ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

Update: 2017-04-19 15:56 GMT

बेंगलुरु। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एस एम कृष्णा के पौत्र डॉ निरंतर गणेश ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । पचास वर्षों से भी अधिक समय तक कांग्रेस में रहने के बाद हाल ही में उनके दादा कृष्णा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है ।

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव ने डॉ गणेश का पार्टी में स्वागत किया ।  गुंडुराव ने संवाददाताओं से कहा कि डॉ गणेश बिना किसी लालच के इस पार्टी से जुड़ रहे हैं और वह सिद्दारमैया सरकार और पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित हुए हैं । डॉ गणेश ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया ।

एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह अगले विधानसभा चुनाव में किसी भी विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मांग रहे लेकिन अगर उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहा गया तो वह तैयार हैं। उनका मुख्य उद्देश्य पार्टी और जनता की सेवा करना है । उन्होंने कहा कि वह गरीबों का निशुल्क इलाज करते थे और आगे भी ऐसा करते रहेंगे ।
 

Tags:    

Similar News