एसकेएम ने 13 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने सिक्किम विधान सभा चुनावों के लिए रविवार को दूसरी और अंतिम सूची जारी की जिसमें 13 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-25 00:15 GMT
गंगटोक। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने सिक्किम विधान सभा चुनावों के लिए रविवार को दूसरी और अंतिम सूची जारी की जिसमें 13 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने लोकसभा की एकमात्र सीट के लिए भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी।
इसके पहले एसकेएम ने अपने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। सभी प्रत्याशी नामांकन के अंतिम दिन 25 मार्च को पर्चा भरेंगे। लोकसभा सीट पर श्री इंद्र हंग सुब्बा को उतारा गया है।