बालिका दिवस पर एसकेए ग्रुप ने लड़कियों को बांटे स्कूल बैग
एसकेए ग्रुप ने अपने प्रोजेक्ट मेट्रो विले के पास प्राथमिक विद्यालय मकोड़ा में 165 लड़कियों को स्कूल बैग और स्टेशनरी के समान दिए;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-25 04:33 GMT
ग्रेटर नोएडा। एसकेए ग्रुप ने अपने प्रोजेक्ट मेट्रो विले के पास प्राथमिक विद्यालय मकोड़ा में 165 लड़कियों को स्कूल बैग और स्टेशनरी के समान दिए। इस मौके पर एसकेए कर्मचारियों ने उन लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के लिए भी प्रेरित किया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एसकेए ने समाज में जरूरतमंद और शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन के लिए उन लड़कियों के लिए यह कदम उठाया है। वहीं एसकेए ग्रुप की डॉयरेक्टर हेमा शर्मा ने कहा कि बालिका दिवस के अवसर पर ग्रुप की ओर से यह उत्कृष्ट कार्य किया है।
समाज और सरकार दोनों बेटियों के लिए तमाम योजनाएं लाई है, जिससे बेटियां समाज मे नाम रोशन कर सके। आज हमारा ग्रुप भी बेटियों के उत्थान के लिए एक कड़ी जोड़ी है।
आगे भी हम समाज के बेहतरी के सर्वोच्च कार्य करते रहेंगे।