चंदौली में छह तस्कार गिरफ्तार, 45 लाख की शराब बरामद

उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस ने मुगलसराय क्षेत्र से वाहन सवार छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1000 शराब की पेटी बरामद की, जिनकी कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है;

Update: 2019-09-03 23:07 GMT

चंदौली। उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस ने मुगलसराय क्षेत्र से वाहन सवार छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1000 शराब की पेटी बरामद की, जिनकी कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए पशु आहार फैक्ट्री के सामने हाइवे ओवर ब्रिज औद्योगिक नगर क्षेत्र में मुगलसराय के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक और कार से 06 शराब तस्करों चन्द्रमोहन, पीयूष, प्रवीण, दीपक, विक्रम और सीताराम को गिरफ्तार किया ।

उन्होंने बताया कि उनके वाहन से 45 लाख रुपये कीमत की 1000 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। गिरफ्तार सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें तीन हिसार,दो फतेहाबाद और एक सिरसा का रहने वाला है। गिरफ्तार तस्करों को अदालत में पेश करने के बाद आज जेल भेज दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News