झारखंड में सड़क हादसे में छह स्कूली बच्चे घायल

झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में छह स्कूली बच्चे घायल हो गये;

Update: 2018-05-13 00:20 GMT

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में छह स्कूली बच्चे घायल हो गये। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में छह बच्चे घायल हो गये। घायल बच्चों में कुछ स्थानीय सदर अस्पताल जबकि कुछ अन्य को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके पर से फरार हो गया। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये जाते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News