चीन में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के उद्गम स्थल चीन में इस संक्रमण के छह नये मामलों की पुष्टि हुई है;

Update: 2020-04-28 10:25 GMT

बीजिंग। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के उद्गम स्थल चीन में इस संक्रमण के छह नये मामलों की पुष्टि हुई है।

चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को बताया कि देश में सोमवार को छह नये मामलों की पुष्टि हुई, जिसमें तीन विदेशों के आये हुए लोग हैं, जबकि तीन मामले हेइलोंगजियांग प्रांत में स्थानीय लोगों में संक्रमण से जुड़े हुए हैं। वहीं विदेशों से संघाई में एक संदिग्ध के आने की सूचना मिली है।

स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार इस जानलेवा विषाणु के कारण सोमवार को देश में एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। देश में सोमवार को 81 मरीजों के इस संक्रमण से ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके कारण इस संक्रमण से गंभीर ग्रसित मरीजों की संख्या घटकर 50 रह गई है।

स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार चीन में सोमवार तक 82836 लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 684 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है तथा 77555 मरीज अब तक ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं इस महामारी से अब तक 4633 मरीजों की मौत हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News