गाजीपुर में छह शराब तस्कर गिरफ्तार, 180 पेटी शराब बरामद
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के गहमर क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को वाहन सवार छह तस्कराें को गिरफ्तार उनके कब्जे से 182 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-29 04:40 GMT
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के गहमर क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को वाहन सवार छह तस्कराें को गिरफ्तार उनके कब्जे से 182 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गहमर पुलिस ने सूचना के आधार पर टीबी रोड पर चेकिंग के दौरान दो कारें और ट्रक पर सवार छह शराब तस्करों बिहार के दानापुर निवासी राहुल, अतुल के अलावा हरियाणा के सोनीपत निवासी आशीष, जुगमेन्द्र, नवीन और जिंद निवासी तेजपाल को गिरफ्तार किया गया। उनके वाहनों से लगभग 15 लाख कीमत की 182 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियो ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा से लाई गई है। उसे बिहार लेकर जाना था। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।