चिकित्सक के मकान से नकद और आभूषण समेत छह लाख की डकैती

झारखंड के रामगढ़ जिले में नगर थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ इलाके में डकैतों ने एक चिकत्सक के मकान से नकद और आभूषण समेत छह लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की डकैती की है।;

Update: 2020-01-03 14:56 GMT

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में नगर थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ इलाके में डकैतों ने एक चिकत्सक के मकान से नकद और आभूषण समेत छह लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की डकैती की है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात पांच हथियारबंद अपराधी चिकित्सक डॉ. रणधीर कुमार के मकाने का मुख्य दरवाजा को तोड़कर प्रवेश कर गए। इसके बाद डकैतों ने चिकित्सक के परिवार के सभी सात सदस्यों को बंध बना लिया और नकद एवं अभूषण समेत छह लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की डकैती कर फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस डकैतों की गिरफ्तार के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News