आंध्र में सड़क हादसों में छह की मौत, दो घायल

आंध्र प्रदेश के गुंटूर तथा कुर्नूल जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में आज कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये

Update: 2019-11-01 13:37 GMT

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के गुंटूर तथा कुर्नूल जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में आज कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि गुंटूर जिले के पेडावडलपुडी गां में एक ऑटोरिक्शा के दूध के वाहन से टकराने के कारण चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग घायल हो गये। दुर्घटना के समय पीड़ित ऑटोरिक्शा से मंगलागिरी जा रहे थे।

इस दुर्घटना में वेंकैया और पवन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नागेश्वर राव की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हुई। वहीं सुरेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।

घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

एक अन्य दुर्घटना में कुर्लून जिले में प्यापिली मंडल के पुडोड्डी गांव में एक बस के सड़क किनारे खड़ी एवं सिमेंट लदे लॉरी से टकराने का कारण दो यात्रियों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस ने सड़क किनारे खड़ी लॉरी को टक्कर मार दी, जिसके कारण एम. विश्वनाथ (29) तथा के. मनोज कुमार (19) की मौत हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News