नहर से छह हथगोले बरामद

पंजाब में बंठिडा जिले के सदोह गांव के समीप नहर से आज छह हथगोले मिले;

Update: 2017-08-07 17:01 GMT

बंठिडा। पंजाब में बंठिडा जिले के सदोह गांव के समीप नहर से आज छह हथगोले मिले।

पुलिस ने यहां बताया कि नहर में पानी कम होने पर इन हथगोलों का पता चला, ये पुराने हैं तथा ऐसा लगता है कि अातंकवाद की चरम स्थिति के दौर के हैं।

हथगोले निष्क्रिय करने के लिये पुलिस का बम निरोधक दस्ता बुलाया गया जिसने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

Tags:    

Similar News