घाना सड़क हादसे में छह फुटबॉल खिलाडियों की मौत

अफ्रीकी देश घाना के अशांति क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में छह किशोर फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई;

Update: 2020-09-20 10:29 GMT

अंकारा । अफ्रीकी देश घाना के अशांति क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में छह किशोर फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए है। स्थानीय पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस मोटर ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्ट विभाग के कमांडर एडमंड न्यामेके ने मीडिया को बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लागों को अस्पताल ले जाया गया।

श्री न्यामेके ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब 12-15 वर्ष की आयु के फुटबॉल खिलाड़ी अशांति क्षेत्र के अफ्रचो से वापस लौट रहे थे।

दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News