मथुरा में चोर गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार,अभूषण आदि बरामद

उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने आज वृन्दावन क्षेत्र से चोरी करने वाले गिरोह के छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास सोने-चांदी के आभूषण आदि बरामद;

Update: 2019-09-05 20:01 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने आज वृन्दावन क्षेत्र से चोरी करने वाले गिरोह के छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास सोने-चांदी के आभूषण आदि बरामद किए गये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वृन्दावन पुलिस की जानकारी के आधार पर चेकिंग के दौरान श्री निम्बकाचार्य द्वार के पास छटीकरा की तरफ से आ रहे टेम्पों सवार संदिग्ध 06 बदमाशों राहुल, हासिम उर्फ राजाबाबू, शैलेन्द्र उर्फ शैलू, कुलदीप उर्फ भौली ,अर्जुन और पवन को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमशों के कब्जे से चोरी के 22 मोबाइल फोन, 6070 रूपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण, 990 ग्राम नशीला पाउडर, घटना में प्रयुक्त टेम्पो बरामद किया गया।

गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं, जिनके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में चोरी, एनडीपीएस एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News