दिल्ली में चार शॉर्प शूटर समेत 6 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद चार शॉर्प शूटरों समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार बरामद किए;

Update: 2019-10-02 04:35 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद चार शॉर्प शूटरों समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार बरामद किए।

पुलिस के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर एसयूवी वाहन पर सवार चारों बदमाशों को शाम पांच बजकर 40 मिनट पर छावला बस स्टैंड के पास रोकने की कोशिश की गयी। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू शुरू कर दीं। दोनों ओर से थोड़ी देर तक चली गोलीबारी के बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अमित गुलिया, कृष्ण उर्फ अंकुश, अनिल और गुलशन खाती के रूप में की गयी है। ये चारों अंतरिम जमानत पर बाहर आये हुए थे।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक काल्ट 45 पिस्तौल, एक नौ एमएम पिस्तौल, 7.62 एमएम पिस्तौल तथा एक देसी 12 बोर पिस्तौल तथा 23 गोलियां बरामद की हैं।

पुलिस पूछताछ में खाती ने बताया वह 10 से अधिक हत्या, हत्या के प्रयास, डाका तथा आर्म्स एक्ट के मामलों में संलिप्त है जबकि अमित पर 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार कृष्ण पर नौ तथा अनिल पर तीन आपराधिक मामले चल रहे हैं।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आज शाहदरा इलाके में सुबह मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने ऐसे दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो सुपारी लेकर हत्या करते थे। गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान ताज मोहम्मद (21) तथा लियाकत अली (48) के रूप में हुई है। ताज मोहम्मद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का जबकि लियाकत हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News