ओडिशा में मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द
ओडिशा के कोरापुट जिले में गुरुवार को एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-07 13:14 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के कोरापुट जिले में गुरुवार को एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हादसा दुमुरिपुट और दामनजोड़ी स्टेशनों के बीच आधी रात करीब 12.45 बजे हुआ।
इस हादसे के बाद इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या उनके मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया।