कर्नाटक में तालाब में डूबकर छह बच्चों की मृत्यु

कर्नाटक के कोलार जिले के मरादघट्टा गांव में आज सात से 12 वर्ष के बीच की उम्र के छह बच्चों की खेलने के दौरान एक तालाब में डूबकर मौत;

Update: 2019-09-10 19:52 GMT

कोलार गोल्ड फिल्ड्स। कर्नाटक के कोलार जिले के मरादघट्टा गांव में आज सात से 12 वर्ष के बीच की उम्र के छह बच्चों की खेलने के दौरान एक तालाब में डूबकर मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार वैष्णवी (12), रोहित (8), तेजा (11), रक्षिता (8) दानुश (7) और वीणा (11) की तालाब में डूबकर मौत हो गई है। तालाब में डूबने वाले छह बच्चों में चार बच्चियां शामिल हैं।

मोर्हरम के मौके पर आज स्कूल में छुट्टी थी और जब यह घटना हुई तब ये बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। सभी बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रॉबर्टसन पेट अस्पताल में भेज दिया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News