प्रतापगढ़ में अपराधियों के खिलाफ अभियान से जिला जेल में हालात बदतर
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पिछले दो महीने से बदमाशों के खिलाफ छिड़े अभियान के चलते जिला कारागार बंदियों की तादाद के हिसाब से छोटा पडने लगा;
प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पिछले दो महीने से बदमाशों के खिलाफ छिड़े अभियान के चलते जिला कारागार बंदियों की तादाद के हिसाब से छोटा पडने लगा है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने के लिये पिछले दो महीने से पुलिस विशेष अभियान चला रही है और प्रतिदिन अपराधियो को पकड़ कर जेल भेज रही है।
इस दौरान लगभग ढाई सौ शातिर अपराधियो को पुलिस ने चोरी की बाइक ,लूट हत्या ,तमंचा ,हत्या का प्रयास आदि मुकदमो में जेल भेजा है।
उन्होंने बताया कि जेल में कुल 458 बन्दियों को रहने की क्षमता है जबकि वर्तमान समय मे सात सौ से अधिक बन्दी है। जेल में बन्दियों की सुरक्षा के लिये 35 बंदीरक्षक,10 हेड वार्डर ,05 दरोगा व 03 डिप्टी जेलर की तैनाती होनी चाहिये जबकि वर्तमान समय मे 18 बन्दी रक्षक ,03 हेड वार्डर ,01 डिप्टी जेलर ड्यूटी कर रहे है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह का कहना है कि जेल के गेट पर सवेरे से शाम तक पीएसी, लगायी गयी है जरूरत पड़ने पर और पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा ।