सीतारमण ने किया म्यांमार सीमा पर असम रायफल्स की चौकियों का दौरा

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को म्यांमार सीमा पर स्थित असम रायफल्स की चौकियों का दौरा किया और उनके चल रहे अभियानों को देखा;

Update: 2018-05-31 00:30 GMT

कोहिमा। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को म्यांमार सीमा पर स्थित असम रायफल्स की चौकियों का दौरा किया और उनके चल रहे अभियानों को देखा। मंगलवार को डीमापुर पहुंची सीतारमण ने बाद में डीमापुर स्थित स्पीयर कोर सैनिकों के नियंत्रण में आने वाले क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ स्पीयर दल के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल गोपाल आर भी थे।

विज्ञप्ति के अनुसार, फॉरवार्ड पोस्ट पर उन्होंने पहली बार स्थानीय परिस्थितियों को देखा और सीमा की रक्षा के लिए तैनात इकाइयों के अभियानों को देखा। इस दौरान स्थानीय कमांडर उन्हें इसकी जानकारी देते रहे। रक्षा मंत्री ने इकाइयों के पेशेवराना रवैये और समर्पण तथा स्पीयर दलों के निर्माण को देखकर अत्यधिक संतोष जताया।

सीतारमण ने प्रदेश सरकार के अधिकारियों तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी बात की। उन्होंने स्थानीय समुदायिक नेताओं से भी मुलाकात की और क्षेत्र की सुरक्षा बरकरार रखने के लिए उनके सहयोग की सराहना की।

Full View

Tags:    

Similar News