19 अगस्त को गुड़गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे सीताराम येचुरी

 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी 19 अगस्त को गुड़गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे;

Update: 2018-08-16 16:57 GMT

गुड़गांव।  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी 19 अगस्त को गुड़गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी आज यहां पार्टी की हरियाणा राज्य कमेटी ने दी। कमेटी ने लाभकारी खेती, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य,

रोजगार, आवास, सामाजिक न्याय, एकता, सद्भावना, सुरक्षा इत्यादि के बुनियादी सवालों के लिए तथा लूट, फूट और झूठ की राजनीति के खिलाफ व राजनीति में नीतिगत बदलावों के लिए पिछली 20 जुलाई से जनसंदेश यात्रा शुरू की हुई है और अभियान छेड़ा हुआ है और इसी अभियान के तहत श्री येचुरी की यह जनसभा होगी।

उससे पूर्व 18 अगस्त को मेवात के पुन्हाना व पिंगनवा में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव कृष्णप्रसाद व जयभगवान संबोधित करेंगे। 20 अगस्त को रेवाड़ी के बावल व जाटुसाना में जन संदेश यात्रा के जत्थे की जन सभाएं आयोजित की जाएंगी।

Full View 

Tags:    

Similar News